हरियाणा में स्कॉर्पियो और कार की टक्कर से दर्दनाक हादसा, 1 ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दो गंभीर घायल
हरियाणा के पलवल-सोहना हाईवे पर स्कॉर्पियो और ईको की टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ईको कार में सवार बुजुर्ग , उसके बेटा और बहू की मौत हो गई। वहीं पोत गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जिला नागरिक अस्पताल में बुजुर्ग मृतक के भांजे लोकेश ने बताया कि डिब्बन उसके मामा लगते हैं। जुरहेडा के सहरा गांव निवासी उसके मामा डिब्बन अपने परिवार के साथ सोहना में रहते हैं और मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करते हैं।
30 दिसंबर को देर रात डिब्बन, डिब्बन का बेटा कुंवर सिंह, कुंवर की पत्नी लता, बेटा प्रिंस और भतीजा विवेक अपनी ईको कार में सवार होकर जुरहेडा से सोहना जा रहे थे।
30 दिसंबर की देर रात जब उनकी गाड़ी पलवल-सोहना हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ईको में टक्कर मार दी।
कार में सवार 3 लोगों की मौत
टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। एक्सीडेंट में कार में सवार डिब्बन, कुंवर और कुवंर की पत्नी लता की मौत हो गई, जबकि प्रिंस और विवेक गंभीर रुप से घायल हो गए।
डिब्बन को जिला नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि कुंवर और लता को गुरुग्राम के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
प्रिंस का गुरुग्राम और विवेक का पलवल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया।
स्कॉर्पियो के अगले शीशे पर विधायक लिखा हुआ है और विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ है, स्कॉर्पियो यूपी नंबर की है। शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मृतकों के परिजनों की शिकायत पर स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी ।