हरियाणा की इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा! दिवाली बोनस में मिली लग्जरी गाड़ियां

 
panchkula news
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के पंचकूला शहर की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने दिवाली बोनस के रूप में लग्जरी गाड़ी गिफ्ट किया है। इस फार्मा कंपनी के ऐसे 15 कर्मचारियों को, जो 'स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर' रहे, को गाड़ियां तोहफे के तौर पर दी है। 

फार्मा कंपनी के मालिक एनके भाटिया ने बताया कि उन्होंने 14 अक्टूबर को अपने 15 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की हैं। इन गाड़ियों में TATA Punch और Maruti Grand Vitara गाड़ियां शामिल हैं। भाटिया ने ये भी बताया कि गाड़ियों के तेल का खर्च ऑफिशियल काम के लिए कंपनी का ही होता है। 

कंपनी मालिक गिफ्ट देने से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और अन्य कर्मचारी भी मोटिवेट होते हैं। इस गिफ्ट के बाद कंपनी के HR विभाग की कर्मचारी आकृति रैना ने बताया कि उन्हें कार पिछले साल गिफ्ट में मिली थी। एक अन्य कर्मचारी वीनस ने बताया कि उन्हें टाटा पंच गाड़ी मिली है।