हरियाणा में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का पहले फेज का कार्य हुआ पूरा, जाने कहां बन रहा है ये

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है।
 
हरियाणा में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का पहले फेज का कार्य हुआ पूरा
WhatsApp Group Join Now

Panchkula News: चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। दो हिस्सों में बनेगा रेलवे स्टेशन पहले चरण में रेलवे स्टेशन को पंचकूला की तरफ से विकसित किया जाएगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण जल्द ही पंचकूला की तरफ से पार्किंग को शिफ्ट करेगा। 

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट इंडिया लिमिटेड द्वारा करीब 20 मार्च तक पार्किंग एरिया को शिफ्ट कर दिया जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पंचकूला की ओर जहां दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग है। 

बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्लेटफार्म नंबर-6 को कालका की ओर शिफ्ट किया जा रहा है। इससे यात्रियों को पंचकूला की ओर से आने वाले वाहनों को पार्क करने में परेशानी नहीं होगी। रेलवे स्टेशन जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाना है। 

प्रतिदिन 90 हजार यात्रियों की क्षमता वाला यह नया रेलवे स्टेशन वर्ष 2053 तक की जरूरतों को पूरा करेगा। इस स्टेशन को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस करने पर 462 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

चंडीगढ़ के पुराने निर्माण को जल्द ही तोड़ा जाएगा

विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के निर्माण के दौरान बनने वाले कार्यालय को चंडीगढ़ में शिफ्ट करने का काम भी जोरों पर है। प्रोजेक्ट के तहत चंडीगढ़ की तरफ के छह दफ्तरों को तोड़ा जाना है। जिसके लिए कंपनी ने अलग से छह अस्थायी कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। 

अधिकारियों का कहना है कि इसमें वायरिंग का काम चल रहा है। 20 मार्च तक कार्यालय को अस्थाई कार्यालय कक्ष में शिफ्ट किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर बने कार्यालय को तोड़ा जाएगा।

रेलवे कॉलोनी की ओर बनेगा नया प्रवेश द्वार, इसी तरफ से होगा प्रवेश
विश्वस्तरीय का निर्माण कार्य अगले चार माह में पूरा करना होगा। ऐसे में कंपनी की तरफ से पंचकूला पार्किंग के साथ ही पंचकूला की तरफ से आने वाले एंट्री गेट को भी बंद कर दिया जाएगा। 

लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए पार्किंग के साथ ही एंट्री गेट भी अलग से बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क बनने के बाद भी पुराना प्रवेश बंद रहेगा। कंपनी रेलवे कॉलोनी के साथ ही पंचकूला की तरफ से आने वाले यात्रियों को भी एंट्री देगी।

पंचकूला की पार्किंग को शिफ्ट करने का काम चल रहा है। 20 मार्च तक नई पार्किंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही चंडीगढ़ की तरफ अस्थाई कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 

नया कार्यालय शिफ्ट होते ही काम शुरू हो जाएगा। सुरेंद्र पाल, परियोजना प्रबंधक, रेल भूमि विकास प्राधिकरण।