डिपो संचालक से रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर को कैद और जुर्माना, कोर्ट ने सुनाई ये कड़ी सजा

 
डिपो संचालक से रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर को कैद और जुर्माना, कोर्ट ने सुनाई ये कड़ी सजा
WhatsApp Group Join Now

डिपो संचालक से रिश्वत लेने वाले सब इंस्पेक्टर को कैद और जुर्माना, कोर्ट ने सुनाई ये कड़ी सजाहरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरूग्राम जिला के गांव हेलीमंडी निवासी सोनू सिंह पुत्र बजरंग सिंह ने शिकायत दी थी कि खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग का उप-निरीक्षक नितेश रोहिल्ला उसको डिपो होल्डर का लाइसेंस देने की एवज में 10 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत मिलने पर राज्य चौकसी ब्यूरो ने नितेश को 10 हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। गुरूग्राम के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री अश्वनी कुमार की कोर्ट ने नितेश को उक्त मामले में दोषी पाते हुए उसे धारा 7 पी.सी एक्ट के तहत 4 वर्ष की कैद व 25 हजार रूपए जुर्माना तथा धारा 13 पी.सी एक्ट के तहत 6 वर्ष की सजा व 25 हजार रूपए जुर्माना की सजा सुनाई है।