ऐलनाबाद उपचुनाव- इन तीन प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द, देखें अब कौन-कौन हैं शामिल ?

 
ऐलनाबाद उपचुनाव- इन तीन प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द, देखें अब कौन-कौन हैं शामिल ?
WhatsApp Group Join Now

ऐलनाबाद में उपचुनाव के बाद आज स्क्रूटनी का काम हो गया है। आज स्क्रूटनी के दौरान तीन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किये गए हैं। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भरे कुल 26 नामांकन में आज स्कूटर्नी के दौरान तीन नामांकन हुए रद्द

2 निर्दलीय प्रतियाशि रोहताश व विक्रम व एक कवरिंग कंडिडेट कर्ण चौटाला का हुआ नामांकन रद्द, यह जानकारी उपमंडल कार्यालय ऐलनाबाद द्वारा प्रदत्त की गई ।

ऐलनाबाद के दंगल में इनेलो की तऱफ से अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस की तरफ से पवन बैनीवाल और भाजपा गठबंधन की तरफ से गोबिंद कांडा चुनावी मैदान में है। यहां पर इन उम्मीदवारों के साथ 26 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

ऐलनाबाद उप-चुनाव में प्रचार के लिए समय-सीमा रात्रि 7 बजे तक निर्धारित की गई है। उसके बाद रात्रि 7 बजे से अगले दिन प्रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी। इस बार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव खर्च की सीमा 30.80 लाख रुपए निर्धारित की गई है।

ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव में 211 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि पहले 190 पोलिंग बूथ थे।

इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया था नामांकन

इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह, कर्ण सिंह चौटाला (कवरिंग), इंडियन नेशनल कांग्रेस से पवन कुमार (दो नामांकन पत्र), राइट टु रिकॉल पार्टी से चरण सिंह, भारतीय जनराज पार्टी से महावीर प्रसाद, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर तथा भगवान पाल सिंह, विक्रम पाल, संतलाल, विकल पचार, रोहताश, सविता काजल, पृथ्वी सिंह, पवन कुमार, अभय सिंह, सुरजीत सिंह, भरत सिंह, ओम प्रकाश, विक्रम ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।

उन्होंने बताया कि वीरवार को भारतीय जनता पार्टी से गोविंद कुमार गोयल (दो नामांकन पत्र), भारतीय संतमत पार्टी से बलवान सिंह, आजाद उम्मीदवार नरेंद्र सिंह, संत धर्मवीर चोटीवाला व जगदीश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।