शिक्षा विभाग ने दो दिन में नकल से 97 केस पकड़े, इन लोगों पर दर्ज हुई FIR

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) गणित विषय की परीक्षा में अभी तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार अनुचित साधन के 36 केस दर्ज, 02 पर्यवेक्षकों को ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण रिलीव किया व 03 परीक्षार्थियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई। प्रदेशभर में आज 1355 परीक्षा केन्द्रों पर 2,87,023 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव श्री अजय चोपड़ा ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा जिला-चरखी-दादरी एवं बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-झज्जर व सोनीपत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नकल-रहित शान्तिपूर्वक चल रही थी। नकल पर अकुंश लगाने के प्रदेश में गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 36 मामले दर्ज किए गए। शिक्षा बोर्ड ने नकल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए परीक्षाओं में अभी तक 97 अनुचित साधन के केस दर्ज किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला झज्जर के परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, डावला-01 से गणित विषय का पेपर आऊट होने की सूचना प्राप्त होने पर कंट्रोल रूम भिवानी के निर्देशानुसार जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ता झज्जर की टीम द्वारा मौके पर पंहुचकर पेपर वायरल करने वाले परीक्षार्थी अनुक्रमांक 1025245083 को पकड़ लिया और उसके खिलाफ केन्द्र अधीक्षक को एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। केन्द्र अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित परीक्षार्थी के विरूद्ध सम्बन्धित पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्यवाही की गई तथा इस केन्द्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्रीमती प्रीति रानी,पीजीटी ललित कला, रा.क.व.मा.वि.,झज्जर को ड्यूटी में कौताही बरतने पर ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया।
उन्होंने आगे बताया कि जिला नुंह के परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०, पुन्हाना-03 से भी पेपर आऊट होने की सूचना प्राप्त होने पर कंट्रोल रूम फरीदाबाद से संचालित एसटीएफ-03 व 04 तथा उप-मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता पुन्हाना द्वारा जांच करने पर 02 परीक्षार्थियों अनुक्रमांक 1025478103 व 1025478104 के खिलाफ केन्द्र अधीक्षक को एफ.आई.आर. दर्ज करवाने के निर्देश दिए तथा सम्बन्धित पर्यवेक्षक श्रीमती ममता,टीजीटी हिन्दी, ए.एम.यू. पब्लिक स्कूल, बिछोड को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पर्यवेक्षकों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही हेतु निदेशक, शिक्षा पंचकुला को लिखा जा रहा है।
उप-सचिव(संचालन) के उडऩदस्ते द्वारा जिला-महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सेहलंग पर बाह्य भीड़ पायी गई। केन्द्र पर परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। आगामी परीक्षाओं में बाह्य भीड़ न हो इस बारे पंचायत से आश्वासन दिया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था बढ़ाने बारे सम्बन्धित थाने के इन्चार्ज को भी सूचित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 03 मार्च को 1376 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होने वाली सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 2,85,435 परीक्षार्थी प्रविष्ट होगें।
नकल रोकने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पूरी तरह कृत संकल्प है। बोर्ड ने नकल करने वालों के खिलाफ हर जगह कड़ी कार्रवाई की है हमारा तकनीकी तंत्र इतना विकसित है कि जहां भी इस तरह की घटना होती है उस पर तुरंत संज्ञान लिया जाता है अगर ऐसी घटना होती है तो हमारी टीमें तुरंत कार्रवाई करती है। इतना ही नहीं बोर्ड ने नकल उन्मूलन के लिए जन भागीदारी कार्यक्रम के तहत 6500 स्कूलों से सीधे संवाद किया एसएमसी सदस्य, पंचायत सदस्य अभिभावकगण, शिक्षाविद और छात्र/छात्राएं सीधे हमारे कार्यक्रम से जुड़े यह बोर्ड के इतिहास में पहली बार किया गया। नकल उन्मूलन के लिए हमने पहली बार एक फिल्म तैयार की जो हमारी वेबसाइट पर है जिसे हजारों लोग देख रहे हैं। नकल उन्मूलन के लिए इतना बड़ा अभियान और फिल्म पहली बार किया गया है।
प्रदेश के सभी डीसी, जिला शिक्षा अधिकारी आदि से भी हमने नकल को रोकने के लिए पत्र व्यवहार किया है। बोर्ड किसी भी प्रकार से नकल मामले पर ढिलाई नहीं बरत रहा है।