हरियाणा को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, ये रेलवे ट्रैक होगा फोरलेन, सर्वे को मिली मंजूरी

 
हरियाणा को केंद्र सरकार की बड़ी सौगात, ये रेलवे ट्रैक होगा फोरलेन, सर्वे को मिली मंजूरी
WhatsApp Group Join Now

केंद्र की मोदी सरकार ने नई दिल्ली से अंबाला तक के रेलवे ट्रैक को फोर लेन बनाने का निर्णय लिया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद रेल मंत्रालय द्वारा 198 किमी लम्बाई वाले इस ट्रैक पर तीसरी और चौथी लाइन का सर्वेक्षण करवाने की मंजूरी दी जा चुकी है। 

सर्वे पूरा होने के बाद इसका बजट पास होगा और फिर इस परियोजना पर काम शुरू होगा। इस रूट पर रेलवे ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। इसी के ध्यान में रखते हुए मौजूदा डबल ट्रैक को फोर लेन करने का निर्णय लिया है। 

इतना ही नहीं, हरियाणा में केंद्रीय रेल मंत्रालय की ओर से 14 रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। 15 हजार 875 करोड़ रुपये से अधिक इन परियोजनाओं के लिए मंजूर किए जा चुके हैं। 

इतना ही नहीं, रेल मंत्रालय द्वारा मार्च-2024 तक 710 करोड़ रुपये खर्च भी किए जा चुके हैं। 1195 लम्बाई वाली कुल 14 रेल परियोजाओं में पांच नई रेलवे लाइन शामिल हैं। इसी तरह से 9 रेलवे लाइनों को डबल करने की योजना है।