हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डिपोर्ट हुए युवक की छानबीन करने आई सीबीआई, फिर जो हुआ सब देखते रह गए

 
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डिपोर्ट हुए युवक की छानबीन करने आई सीबीआई, फिर जो हुआ सब देखते रह गए
WhatsApp Group Join Now
 

हाल ही में अमेरिका से कई युवक डिपोर्ट होकर लौटे थे, जिसके बाद आदेशनुसार पुलिस व सीबीआई व SIT कई प्रकार से इन युवको से बात कर रही है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के गांव मांगना में विदेश से जुड़े एक मामले की वैरिफिकेशन के लिए दिल्ली से  सीबीआई इंस्पेक्टर पहुंचे थे। लेकिन शायद अधिकारी को अंदाजा भी नही था कि उनके से साथ ये होगा।

असल में जब वे छानबीन कर रहे थे तब अचानक कुछ लोगों ने इंसपेक्टर के साथ मारपीट की औऱ गला दबाया, बल्कि सारे दस्तावेज फाड़ दिए। 

हालांकि इस मामले की पुलिस को दी शिकायत दी गई जिसमें अधिकारी इंद्रजीत आर्य ने बताया कि वे सीबीआई में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। वे कार्यालय आदेशानुसार ही जांच पड़ताल करने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे थे। वे पहले शाहाबाद में पहुंचे तो इसके बाद हरिगढ़ भौरख में भी अपनी जांच पड़ताल की। इसके बाद वे देर शाम करीब साढ़े छह बजे गांव मांगना निशान सिंह के घर पहुंच गए। यहां उन्होंने निशान सिंह को बताया कि वे सीबीआई से हैं और उनका बेटा जसवरण विदेश से लौटा है और उसी बारे कुछ पूछताछ करनी है।

इंस्पेक्टर के अनुसार, पहले निशान सिंह ने जसवरण से मोबाइल पर बातचीत की और बताया कि वह किसी रिश्तेदार के पास गया हुआ है। शिकायत में इस्पेक्टर ने आरोप लगाए कि अभी वे निशान सिंह से बातचीत कर ही रहे थे कि करीब साढ़े सात बजे पांच से छह युवक पहुंच गए और उन्होंने गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से एक गला दबाकर ऊपर बैठ गया तो बाकी भी मारपीट करते रहे। किसी तरह छूटकर वह बाहर भाग तो वहां भी दो लोग और आ गए। फिर उसे पकड़ लिया गया और मारपीट की जाने लगी। आरोपियों ने उससे छीनकर सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। 

इसके बाद वहां अचानक पुलिस टीम पहुंची तो उसने आरोपियों से छुड़वाया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट के अलावा सरकारी काम में बाधा भी डाली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर निशान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।