हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने की कई बड़ी नियुक्तियां, बनाए कई जिला अध्यक्ष
Updated: Feb 22, 2025, 11:15 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana AAP: हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र सोरखी को हिसार, रविन्द्र फौजदार को फरीदाबाद, जगमग मटौर को कैथल और जसबीर जस्सा को पानीपत का जिला अध्यक्ष बनाया। सोनू हनुमान को रोहतक का कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बनाया।