टैंपों चालक की लापरवाही- पहले टक्‍कर मार बच्ची का पैर कुचला, फिर बैक करते हुए कुचला सिर, मौके पर ही मौत

 
टैंपों चालक की लापरवाही- पहले टक्‍कर मार बच्ची का पैर कुचला, फिर बैक करते हुए कुचला सिर, मौके पर ही मौत
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Panipat

हरियाणा के जिला पानीपत में दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक टैंपों चालक की लापरवाही के चलते महज साढ़े चार साल की मासूम बच्‍ची की जान चली गई। सिलेंडर से भरे टैंपो के चालक ने पहले बच्ची को टक्कर मारते हुए उसके पैर को कुचल दिया, फिर टैंपो को पिछे लेते वक्त वहीं पड़ी बच्ची के सिर के ऊपर से पहिया घुमा दिया। जिससे बच्ची की वहीं मौके पर मौत हो गई। इतना ही नहीं हादसे के बाद टैंपों चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया।

A heart-wrenching tragic accident has come to the fore in Haryana’s district Panipat. Here due to the negligence of a tampon driver, only four and a half year old innocent girl lost her life. The driver of the cylinder-filled tempo first hit the girl and crushed her leg, then while reversing the tempo, turned the wheel over the head of the girl lying there. Due to which the girl died on the spot. Not only this, after the accident, the tampon driver left the car there and ran away.

बताया जा रहा है कि बच्ची ईशा ट्यूशन से लौट रही थी। जहां रास्ते उसे टैंपो ने कुचल दिया। हादसे के बाद परिजनों और कॉलोनी के लोगों ने टैंपो चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए काबड़ी रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया।

टैंपों चालक की लापरवाही- पहले टक्‍कर मार बच्ची का पैर कुचला, फिर बैक करते हुए कुचला सिर, मौके पर ही मौत

बच्ची के पिता जयवीर उत्तर प्रदेश के बागपत के पिछोकरा का रहने वाला है। दो बेटों व बेटी और पत्नी के साथ पानीपत में अर्जुन नगर में रहा है। तीन बच्चे में बड़ा बेटा 6 वर्षीय विवेक और छोटा बेटा 2 वर्षीय विकास है। अपनी मासूम बच्ची के शव को देखकर मां बेहोश हो गई। वह इतनी बेसुध हो गई कि उसे कंधे पर उठाकर बाद में ले जाया गया।

काबड़ी रोड पर लोग गाड़ी के चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। एक घंटे तक जाम लगा रहा। डीएसपी संदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया। कहा कि जल्द ही आरोपित पकड़ा जाएगा। उनके आश्वासन पर लोगों ने जाम खोला।