Haryana: हरियाणा में एमआईएस पोर्टल पर शिक्षकों की प्रोफाइल अभी भी गलत, शिक्षा निदेशालय 8 बार भेज चुका है नोटिस

2079 शिक्षकों की जानकारी अभी भी गलत
पोर्टल पर अब भी 2079 शिक्षकों के प्राफाइल में जानकारी गलत है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इस पर नाराजगी जताते हुए तुरंत प्रभाव से एमआइएस पोर्टल पर संबंधित शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
ट्रांसफर ड्राइव को गति देने के लिए शिक्षा निदेशक आज शिक्षक संगठनों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे। आज दोपहर 12 बजे शिक्षा निदेशक को अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें शिक्षक संगठनों से ट्रांसफर ड्राइव को बेहतर बनाने के सुझाव मांगे जाएंगे।
शिक्षक संगठन कर रहे हैं यह मांग
शिक्षक संगठन ट्रांसफर ड्राइव की खामियों के साथ बेहतर परीक्षा परिणाम, ब्लाक की बजाय जोन को वेटेज देने की मांग कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से एमआईएस पोर्टल पर शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट करने और खामियों को दुरुस्त करने के लिए सबसे पहले 3 जनवरी को पत्राचार किया गया था।
इसके बाद 16 जनवरी, 17 जनवरी, 20 जनवरी, 25 जनवरी, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 6 फरवरी और अब 11 फरवरी को पत्राचार करते हुए पोर्टल पर शिक्षकों की सर्विस और निजी प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिन 2079 शिक्षकों का प्रोफाइल अधूरा है, उनमें 1172 शिक्षक ऐसे हैं, जिनको प्रोफाइल में पदोन्नति के आदेश अपडेट किए जा चुके हैं। लेकिन उन्हें स्कूल अलाट नहीं किए गए हैं। करीब 400 शिक्षक ऐसे हैं, जिनकी रिलीविंग व ज्वाइनिंग की अपडेट नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो शिक्षक लंबे समय से गैर-हाजिर चल रहे हैं और विदेश में जा चुके हैं, उनका भी एमआईएस पोर्टल पर डाटा अपडेट किया जाए।
ट्रांसफर, पदोन्नति, निलंबित, विभागीय जांच, वीआरएस लेने या फिर इस्तीफा देने और बर्खास्त किए गए शिक्षकों के साथ सीसीएल, जो कि 89 दिनों से ज्यादा गैर हाजिर हैं, पदोन्नति में आरक्षण के साथ कोर्ट में विचाराधीन मामलों का पूरा ब्योरा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट होना अनिवार्य है।