हरियाणा में शिक्षकों का उन्हीं के क्षेत्र के स्कूलों में हो सकेगा तबादला, पदों के रेशनेलाइजेशन का काम हो चुका है शुरू

 
हरियाणा में शिक्षकों का उन्हीं के क्षेत्र के स्कूलों में हो सकेगा तबादला, पदों के रेशनेलाइजेशन का काम हो चुका है शुरू
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 इसी वर्ष लागू होगी। प्रदेश के 14 हजार सरकारी स्कूलों के 22 लाख विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

प्रदेश के करीब 1 लाख शिक्षकों का टीचर ट्रांसफर पॉलिसी के तहत 31 मई 2025 तक ट्रांसफर करना सुनिश्चित किया जाएगा। शिक्षकों को अपने जिले के ब्लॉक के स्कूलों में तरजीह मिलेगी। ताकि सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम और बेहतर हो सके। 

पदों का रेशनेलाइजेशन का काम शुरू हो गया है, जो 7 मार्च तक पूरा हो जाएगा। पहले चरण में पीएम श्री व माडल संस्कृति स्कूलों में और इसके बाद अन्य सभी स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने स्कूल एजुकेशन के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में ये बातें कही।