Breaking News: हरियाणा में तरुण भंडारी एक बार फिर बने सीएम के राजनीतिक सचिव, सीएम आवास पर पहुंचकर जताया आभार

 
Breaking News: हरियाणा में तरुण भंडारी एक बार फिर बने सीएम के राजनीतिक सचिव, सीएम आवास पर पहुंचकर जताया आभार
WhatsApp Group Join Now
Haryana Breaking: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यालय में हुई प्रमुख नियुक्तियों में से तरुण भंडारी को फिर से सीएम का राजनीतिक सचिव नियुक्त किया गया है। तरुण भंडारी इससे पहले मनोहर लाल के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके भी राजनीतिक सचिव के रूप में कार्यरत थे।

भंडारी को केद्रीय ऊर्जा मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विश्वास पात्र माना जाता है। उनकी गिनती नायब सिंह सैनी के भरोसेमंद व्यक्तियों में होती है। संगठन और चुनाव प्रबंधन में भी भंडारी का एक लंबा अनुभव है। 

राजनीतिक सचिव के पद पर फिर से नियुक्ति मिलने के बाद तरुण भंडारी और सैकड़ो लोगों ने सीएम आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। इस दौरान ब्राह्मण नेता ललित शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

दिखा चुके हैं अपने अनुभव का जलवा

तरुण भंडारी पिछले वर्ष हरियाणा में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपने राजनीतिक अनुभव का जलवा दिखा चुके हैं। तरुण भंडारी के प्रयासों से बीते वर्ष कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता भारती जनता पार्टी में शामिल हुए थे, जिससे प्रदेश में भाजपा को काफी मजबूती मिली। इनमें किरण चौधरी, श्रुति चौधरी, नवीन जिंदल जैसे प्रमुख नाम शामिल है।