Surajkund Mela 2025: हरियाणा में आज से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला, जानिए मेले में क्या होगा खास

 
Surajkund Mela 2025: हरियाणा में आज से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला, जानिए मेले में क्या होगा खास
WhatsApp Group Join Now
Haryana: हरियाणा में आज से सुरजकुंड मेले का आगाज होने जा रहा है। हर साल सूरजकुंड मेले का आयोजन फरीदाबाद में किया जाता है। इस साल मेले का 38वां संस्करण है, लेकिन इस साल मेला खास होने वाला है। मेले लिए टिकट की दरें भी तय कर ली गई है।

टिकट बिक्री के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने DMRC के साथ समझौता किया है। न सिर्फ मेले की ऑफिशियल वेबसाइट से बल्कि मेले में जाने की इच्छा रखने वाले लोग DMRC की वेबसाइट, ऐप और मेट्रो स्टेशन से भी टिकट ले सकते हैं। 

इस साल मेले में सुनने को मिलेगा थीम सॉन्ग

हरियाणा पर्यटन विभाग ने 'ये सूरजकुंड का मेला है' थीम सॉन्ग भी तैयार करवा दिया है। ताकि लोगों को ज्यादा से इस मेले के लिए आकर्षित किया जा सके। मेले के मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आमंत्रित किया गया है। उनके द्वारा ही मेले का उद्घाटन भी किया जाएगा। 

जानें मेले में इस बार क्या होगा खास?

इस बार न सिर्फ थीम सॉन्ग बल्कि मेले के उद्घाटन के दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। मेले में 1300 हस्तशिल्पी हिस्सा लेने वाले हैं। देश के हस्तशिल्पियों के साथ मेले में हिस्सा लेने वाले विदेशी हस्तशिल्पी भी आना शुरु हो गए हैं। 

सूरजकुंड मेले में तुर्की के हस्तशिल्प अपनी लैंप लाइट लेकर पहुंच गए हैं। सुरक्षा के लिए सैंकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और पूरे इलाके को आधुनिक कैमरों से कवर किया गया है। बिम्सटेक के अंतर्गत आने वाले देशों के लिए एक अलग गैलरी बनाई गई है। मेले में एक बिम्सटेक द्वार का भी निर्माण किया गया है।