जम्‍मू कश्‍मीर में सेना के कैंप पर आत्‍मघाती हमला, दो आतंकी ढेर, तीन जवान हुए शहीद

 
जम्‍मू कश्‍मीर में सेना के कैंप पर आत्‍मघाती हमला, दो आतंकी ढेर, तीन जवान हुए शहीद
WhatsApp Group Join Now

Terrorists suicide attack:राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया। दोनों आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि इसमें 3 जवान शहीद हो गए। अभी ऑपरेशन जारी है: भारतीय सेना अधिकारी

आतंकवादी हमले में घायल सेना के जवानों में एक अधिकारी भी शामिल हैं और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। 16 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह लगातार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए हैं: भारतीय सेना के अधिकारी

सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी. ने राजौरी से 25 किलोमीटर दूर सेना की एक कंपनी पर आत्मघाती हमला करने वाले दो आतंकवादियों को बेअसर करते हुए अपनी शहादत दी।

देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले आर्मी कैंप में घुसपैठ की कोशिश की गई। यह हमला बडगाम में सुरक्षा बलों द्वारा लश्करे तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर किए जाने के एक दिन बाद किया गया है।