सुरजकुंड मेले की ऐसी “चाय”, विदेशी भी हुए जिसके दीवाने, जानिए क्या कुछ है खास

 
सुरजकुंड की “चाय”, विदेशी भी हुए जिसके दीवाने
WhatsApp Group Join Now
Haryana के Faridabad में 18वें अंतर्राष्ट्रीय Surajkund Fair का आयोजन किया जा रहा है। सूरजकुंड मेला में कला और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। लोग मेले के अलग-अलग रंग देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं। मेले में एक चाय और उसका कप चर्चा का विषय बना हुआ है। 

गुड़, मक्का और ज्वार के मिश्रण से तैयार किया गया चाय वाला कप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग गुड़, मक्का और ज्वार से बने इस चाय वाले कप को खा भी सकते हैं।

पुनीत दत्ता का कहना है कि इस कप को गुड़, मक्का और ज्वार से तैयार किया गया है, जिसे चाय पीने के लिए बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कप को तैयार करने मं कोई कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। चाय पीने के साथ ही लोग इसे खा भी सकते हैं।

बता दें कि फरीदाबाद में 38वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 7 फरवरी को शुरू हुआ जो 23 फरवरी तक चलेगा। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसका उद्घाटन किया था। इस उत्सव में 42 देशों के 648 कलाकार शामिल हो रहे हैं।