Success Story: नौकरी के साथ क्रैक किया UPSC एग्जाम, हरियाणा सिविल सेवा में हासिल की दूसरी रैंक, पढ़ें अंबाला कमिश्नर के OSD की सक्सेस स्टोरी

हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन मुट्ठीभर ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं।
 
नौकरी के साथ क्रैक किया UPSC एग्जाम, हरियाणा सिविल सेवा में हासिल की दूसरी रैंक, पढ़ें अंबाला कमिश्नर के OSD की सक्सेस स्टोरी
WhatsApp Group Join Now

Success Story: हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन मुट्ठीभर ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसी महिला की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी कर सफलता हासिल की।

इनका नाम डॉ. प्रगति वर्मा (Dr. Pragati Verma) है. वह यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 355वीं रैंक हासिल की हैं. उन्होंने हॉस्पिटल की नौकरी के साथ इस मुकाम को पाने में सफल रही हैं.

Haryana Ambala Commissioner OSD and Rohtak HCS Officer Dr. Pragati Verma  355th rank in UPSC | रोहतक की HCS बेटी का UPSC में 355वां रैंक: डॉक्टर बनने  के बाद IAS का रखा

यहां से की MBBS की पढ़ाई
UPSC 2023 की परीक्षा में 355वीं रैंक हासिल करने वाली डॉ. प्रगति वर्मा (Dr. Pragati Verma)  हरियाणा के रोहतक के सब डिवीजन महम की रहने वाली हैं. उनकी स्कूली शिक्षा महम से ही हुई है. प्रगति ने PGIMS रोहतक से MBBS की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने PGIMER चंडीगढ़ से MD रेडियोडायग्नोसिस किया. 

dr pragati verma cracked upsc cse 2023 with all india 355th rank along  working in hospital | डॉक्टरी की व्यस्तता में भी नहीं मिटा सिविल सेवा का  जुनून, क्रैक की UPSC परीक्षा,

उन्होंने बाद में 1 साल तक AIIMS दिल्ली और PGIMER चंडीगढ़ में सीनियर रेजीडेंट के तौर पर काम की. फिर उनकी शादी डॉ. अतुल वर्मा से हुई है और उनका एक बेटा राजवर्धन वर्मा है. बाद में वह कुरुक्षेत्र में निजी और कॉर्पोरेट अस्पतालों में रेडियोलॉजी कंसल्टेंट के रूप में शामिल हो गई. इसके साथ ही साथ सिविल सेवाओं की तैयारी भी कर रही थी.

Rohtak's Pragati Verma secures 355th rank in UPSC exam : The Tribune India

यूपीएससी में हासिल की 355वीं रैंक
यूपीएससी की तैयारी का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. वर्ष 2023 में 355वीं रैंक लाने वाली डॉ. प्रगति ने मई 2021 के आसपास यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साथ ही कुछ ही महीनों की तैयारी के बाद 2021 की प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल हुईं. लेकिन उसमें इन्हें सफलता हाथ नहीं लगी और करीब 10 अंकों से पिछड़ गई.

 इसके बाद उन्हें यकीन था कि अच्छी तैयारी के बाद इसे पास कर सकती हैं. अगले साल मैंने प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू पास किया और 740वीं रैंक हासिल की, जिसके बाद उन्हें DANICS कैडर मिला. IAS में जाने के लिए अपनी रैंक सुधारने के लिए मैंने वर्ष 2023 की परीक्षा दी.

हरियाणा सिविल सेवा में हासिल की दूसरी रैंक
वर्ष 2023 में ही डॉ. प्रगति वर्मा (Dr. Pragati Verma) ने हरियाणा सिविल सेवा में दूसरे स्थान पर रही और UPSC 2022-23 में 740वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने पिछले साल HCS ज्वाइन किया और वर्तमान में अंबाला डिवीजन के कमिश्नर के OSD के पद पर तैनात हैं. 

उनके पिता प्राथमिक शिक्षक हैं, जबकि मां स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं. वहीं इनके ससुर रिटायर्ड IAS Officer आरसी वर्मा हैं, जो भिवानी, पलवल, नूंह और रेवाड़ी सहित चार जिलों में डिप्टी कमिश्नर के रूप में काम कर चुके हैं. डॉ. प्रगति को स्वर्णकार समुदाय द्वारा सम्मनित भी किया गया.