GJU यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने ईजाद किया खास ट्रैकिंग सिस्टम, वाहन ओवरस्पीड होते ही माता- पिता को मिलेगा मैसेज
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने एक नई तकनीक ईजाद कर ओवरस्पीड की वजह से होने वाली सड़क दुघर्टना पर अंकुश लगाने की योजना बनाई है. यहां इलेक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेशन एवं इंजीनियरिंग विभाग के स्टूडेंट्स ने 'ओवरस्पीड एंड लोकेशन ट्रैकिंग' सिस्टम विकसित किया है. इसे किसी भी वाहन में फिट किया जा सकेगा. इससे वाहन की स्पीड और लोकेशन की जानकारी इससे जुड़े मोबाइल नंबर पर मिलती रहेगी. इसके माध्यम से माता- पिता व वाहन मालिक अपने वाहन पर नजर रख सकेंगे.
GJU कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने सिस्टम तैयार करने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीचर्स व स्टूडेंट्स की इस टीम ने यूनिवर्सिटी का गौरव बढ़ाने का काम किया है. इस टीम का नेतृत्व इलेक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेशन एवं इंजीनियरिंग विभाग के डा विजयपाल सिंह ने किया है. इस सिस्टम को छह माह की समयावधि में रितिक, मंगल, उदित जैन और सीमांत जांगड़ा की टीम ने तैयार किया है. उन्होंने कहा कि जीजेयू में शोध व अन्वेषण की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.
डॉ विजयपाल सिंह ने बताया कि इस सिस्टम को उन युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जो तेज रफ्तार से ड्राइविंग करते हैं. इस सिस्टम के वाहन में लगने के बाद परिजन अपने मोबाइल फोन के जरिए संबंधित वाहन की पूरी जानकारी रख सकेंगे. यदि कोई बच्चा तेज रफ्तार ड्राइविंग कर रहा है तो यह सिस्टम परिजनों के मोबाइल फोन पर तुरंत अलर्ट मैसेज भेज देगा. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को तैयार करने में 3 हजार रुपए की लागत आई है.