हरियाणा के रोहतक MDU में छात्र पर चली गोलियां, कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग

 
  रोहतक MDU में छात्र पर चली गोलियां, कार सवार बदमाशों ने की फायरिंग
WhatsApp Group Join Now


हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। MDU हॉस्टल के पास सोमवार शाम को कार सवार बदमाशों ने एक छात्र पर गोलियां चला दी। गनीमत रही की किसी छात्र को गोली नहीं लगी। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से भाग गए।

फारिंग की सचूना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसरा बदमाशों ने करीब 5 राउंट फायरिंग की। बदमाश 2 -3 गाड़ियों में सवार होकर आए थे।  
 
छात्र पर की फायरिंग
रोहतक के गांव खेड़ी साध के रहने वाले MDU छात्र विक्की का कहना है कि वह सोमवार को यूनिवर्सिटी की ब्वॉयज हॉस्टल के पास था। वह चाय पीने के लिए कैफे पर गया।

जब वह चाय पीकर वापस आ रहा था तो कार सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही की गोली उसे नहीं लगी।  इधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभी तक स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है।