हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी पर सख्ती, कई सीटों पर संकट में कांग्रेस, जारी हुआ ये धमकी भरा फरमान
हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को होना है। हरियाणा में कांग्रेस की हालत लगातार खराब होती देख और गुटबाजी को हावी होता देख कांग्रेस प्रभारी ने नेताओं और वर्करों के लिए धमकी भरा लैटर जारी किया गया है।
हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर आपसी खींचतान, भिवानी महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, करनाल और गुड़गांव में आपसी खींचतान का नतीजा है कि कांग्रेस के ही कैडिंडेट खुद को असहज महसूस करने लगे हैं।
सिरसा लोकसभा सीट पर भी यही हाल है। हुड्डा गुट के कुछेक नेता सैलजा के साथ जरुर एक्टिव है लेकिन हुड्डा गुट के नेताओं को पोस्टरों से गायब कर दिया है जिसका नतीजा पार्टी के कैडिंडेट्स को उठाना पड़ सकता है।
हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर बीजेपी की तरफ से जीत का दावा किया जा रहा है। वहीं पिछले 3 दिनों में भाजपा ने धुआंधार प्रचार भी किया है जिसकी बदौलत आम जनता में जीत का संदेश भी दिया है।
इधर कांग्रेस की आपसी खेमेबाजी में ही उलझती जा रही है। इसके चलते अब कांग्रेस प्रभारी ने एक लैटर जारी किया है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जिस भी नेता की लापरवाही नजर आती है और जिस विधानसभा में कम वोट आते हैं उसका उनके रिपोर्ट कार्ड पर असर पड़ेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में इसका आंकलन होगा।