हरियाणा में अजीबो-गरीब मामला, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर विभाग पहुंचा युवक, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के चरखी दादरी में नौकरी पाने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां रेवाड़ी जिले के गांव बालावास जामापुर का एक निवासी फर्जी तरीके से नौकरी पाने के लिए ज्वाइनिंग लेटर लेकर जनस्वास्थ्य विभाग में एक्सईएन ऑफिस पहुंचा और खुद की ज्वाइनिंग करवाने की बात कही. ताज्जूब की बात तो ये है कि युवक का ज्वाइनिंग लेटर देख खुद एक्सईएन के अधिकारी भी हैरान रह गए. इतना ही नहीं लेटर पर एक्सईएन विभाग की मोहर और हरे रंग में साइन भी थे,
ऐसे हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा ऐसे हुआ कि जब युवक का लेटर अधिकारियों ने देखा तो पाया कि साइन मेल नहीं खा रहे. जिसके बाद फ्रॉड तरीके से नौकरी पाने का अंदेशा हुआ. उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसने विभाग के ही सुनील नाम के कर्मचारी को 50 हजार रुपये दिए थे. तब जाकर उसको जॉइनिंग लेटर मिला था. पूछताछ में युवक ने बताया कि एचकेआरएन के तहत डब्ल्यूपीओ पद पर उसको 4 फरवरी को ज्वाइन करना था, लेकिन किसी वजह से ऐसा हो नहीं पाया.
बता दें कि कृष्णकांत जब सोमवार को ऑफिस में ज्वाइन करने के लिए पहुंचा तो विभाग के अधिकारियों को उसपर शक हुआ और उसने पुलिस को शिकायत दे दी. विभाग अधिकारियों ने पूछा कि आपको यह ज्वाइनिंग लेटर किसने दिया है, उनको कोई मोबाइल नंबर है क्या.ऐसे में युवक ने पूछताछ में सब बता दिया. कृष्णकांत ने अपने मोबाइल फोन में सुनील नाम के युवक का आई कार्ड दिखाया. कृष्णकांत ने कहा कि उसे सुनील ने लेटर देकर विभाग में डब्ल्यूपीओ पद पर ज्वाइन करने की बात कही है.
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुनिल पहले जन स्वास्थ्य विभाग में था और करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले में शामिल भी रह चुका है. जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन ने बताया कि मामले की जांच करवाने के लिए पुलिस को लिखित में शिकायत देकर युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है.