State Universities Recruitment : हरियाणा की यूनिवर्सिटी में भर्तियों पर तुरंत प्रभाव से लगी रोक, उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए करना होगा इंतजार

हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है। विश्वविद्यालयों में हो रही भर्तियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके लिए हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त व सचिव ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति को एक आदेश जारी किया है।
 
हरियाणा की यूनिवर्सिटी में भर्तियों पर तुरंत प्रभाव से लगी रोक
WhatsApp Group Join Now

 हरियाणा से एक बड़ी खबर आ रही है। विश्वविद्यालयों में हो रही भर्तियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके लिए हरियाणा के उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त व सचिव ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति को एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि ये भर्ती प्रक्रिया किसी भी स्तर पर पहुंच गई हैं। उन्हें स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

दरअसल, उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त व सचिव की ओर से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि हरियाणा के विश्वविद्यालयों में चल रही सभी भर्ती प्रक्रियाओं को, चाहे वे किसी भी स्तर पर पहुंच गई हों, स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

आदेश

संबंधित विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार व्यक्तिगत रूप से अगले आदेश तक सभी चल रही भर्ती प्रक्रियाओं पर रोक लगा देंगे। 

इस फैसले के बाद से उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ गई है। उनका कहना है कि अब यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने के लिए अगले आदेश का इंतजार करना होगा।