महाकुंभ में मची भगदड़, रेलवे का बड़ा फैसला, रद्द की ये ट्रेनें

प्रयागराज में मौनी आमवस्या पर अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें खबर है कि 23 लोगों की मौत हो गई, प्रत्यक्ष मीडिया कर्मियों की रिपोर्ट्स के अनुसार, ये आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर बात की। लेकिन इसी बीच अब रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। मौनी अमावस्या के दिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। बाकी अलग रूट पर चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी है।
सिर्फ स्पेशल ट्रेनें रद्द
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन फिलहाल अस्थाई तौर पर बंद रहेंगी। रेगुलर ट्रेनें चलती रहेंगी। प्रयागराज में ज्यादा भीड़ होने के चलते स्पेशल ट्रेन को रोका गया है। उधर, प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। मौनी अमावस्या स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।