Special Trains: हरियाणा- पंजाब के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, श्री माता वैष्णोदेवी और हरिद्वार के लिए चलेगी 2 स्पेशल ट्रेनें
Special Trains: हरियाणा और पंजाब के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों को दो स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। आज से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और हरिद्वार की ओर चलने वाली 2 स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रही है। रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को फायदा होगा।
विशेष ट्रेन नंबर 04676/ 04675 जो श्री माता वैष्णो देवी, जम्मू होते हुए पंजाब, हरियाणा से निकल कर हरिद्वार पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 तथा 2 सितम्बर को चलेगी तथा हरिद्वार से वापस वैष्णोदेवी कटरा आएंगी।
भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेन नंबर 04676, 1 और 2 सितंबर को सुबह 06:10 बजे माता वैष्णोदेवी कटरा से रवाना होकर जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की होते हुए अगले दिन सुबह साढ़े 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक एसी कोच, 8 जनरल, 2 एसएलआर और 6 बोगियां श्रीटियर एसी होगी।
पंजाब- हरियाणा के यात्रियों को फायदा
मिली जानकारी के अनुसार, 1 सितंबर यानी आज श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रवाना हुई ट्रेन रात करीब 9 बजे वापस लौटेगी। यह ट्रेन हरिद्वार से रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े 11 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इस ट्रेन के संचालन से जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा।