Special Train: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, खाटूश्याम के लिए संचालित होगी स्पेशल ट्रेन, चेक करें टाइमिंग
हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे ने नए साल के अवसर पर बाबा श्याम की नगर खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को गुड न्यूज दी है। भारतीय रेलवे द्वारा रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
यह रहेगा शेड्यूल
उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी- रींगस स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 जनवरी को (2 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 1 व 2 को (02 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
बीच रास्ते यह ट्रेन कुंड,काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउंडा, नीम का थाना व कांवट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 08 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड श्रेणी सहित डिब्बों की संख्या कुल 10 होगी।