Sonipat Electric Bus: सोनीपत को मिली 5 नई इलेक्ट्रिक बसें, ये रहेगा रूट मैप

 
 Sonipat Electric Bus: सोनीपत को मिली 5 नई इलेक्ट्रिक बसें, ये रहेगा रूट मैप
WhatsApp Group Join Now

Sonipat Electric Bus: गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी 2025 को जिला सोनीपत में 5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों पर हरियाणा राज्य परिवहन सोनीपत द्वारा 12 परिचालकों को कार्यरत किया गया है। परिचालक ई-टिकेटिंग मशीनों के द्वारा यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाएगे

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

ये इलेक्ट्रिक बसें वातानुकुलित होंगी। 

इन बसों में आगे व पीछे डिस्प्ले लगाई गई है, जिससे यात्रियों को उनके स्टैण्डों का पता चलेगा तथा साथ ही इन बसों में स्टैण्डों की उद्घोषणा भी होगी।

ये बसें लो फ्लोर है, जिससे यात्रियों को चढ़ने उतरने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इन बसों में GPS फीचर उपलब्ध है।

इन बसों में 45 सीटें है।

सस्ता किराया

सम्बन्धित बसों में न्यूनतम किराया 10 रुपये रहेगा तथा दूरी किलोमीटर के हिसाब से किराये के 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये इत्यादि सलेब बनाए गए हैं।

ये होगा रूट

यह बस मुरथल से शुरू होकर DCRUST University, महाराजा अग्रसेन सैक्टर-14 मुरथल अड्‌डा से सोनीपत बस स्टैण्ड पहुंचेगी। तत्पश्चात् सोनीपत बस स्टैण्ड से सिंधु बार्डर तक वाया मामा भांजा चौंक, सिक्का कालोनी, ट्यूलिप हास्पिटल, सिविल हस्पताल, ट्रक यूनियन, फाजिलपूर मोड़, सिद्धार्थ इन्कलेग, सेक्टर 3/5 चौंक, दिवान फार्म, फिम्स हस्पताल, जाट जोशी, बहालगढ़ चौक, राई बस स्टेण्ड, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, एथनिक इंडिया, राई स्पोर्टस यूनिवर्सिटी, बिस्वा मिल, बड़खालसा, प्रीतमपुरा, रसोई नांगल, टीडीआई माॅल, प्याउमनियारी, कुण्डली इंडस्ट्रियल एरिया, लख्मी प्याउ, सिंधु बार्डर।