हरियाणा के बहादुरगढ़ में ससुराल वालों ने की दामाद की पिटाई, जानें पूरा मामला
Feb 25, 2025, 12:27 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा मामला सामने आया है। यहां सेक्टर-6 थाना के अधीन कसार गांव में अपनी पत्नी व बेटी से मिलने आए एक दामाद को उसके ही ससुरालियों ने पीटकर घायल कर दिया। ससुराल वालो ने इततना पिटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद इस मामले में शिकायत पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के बवाना निवासी पंकज ने बताया कि उसकी ढाई वर्ष पहले शादी हुई थी। करीब एक महीना पहले उसकी पत्नी बेटी को लेकर अपने मायके आई थी। 23 फरवरी को वह अपनी पत्नी व बेटी से मिलने आया था। वह अपनी बेटी को गोद में लेकर खिला रहा था। उसने अपनी सास को कहा कि मेरी बेटी के मुंह पर एलर्जी कैसे हुई।
आरोप है कि इसके बाद ससुर ने आकर पीछे से उसे लात मारी। इसी बीच एक व्यक्ति और आया और उन्होंने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की। उसके ससुर ने कहा कि पिस्टल निकालकर लाओ और फिर उसके ससुर के भाई ने पिस्टल लगाई। वह उन सभी से बचकर बाहर आया। आरोप है कि ससुर ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।