हॉकी महिला खेल टूर्नामेंट में सोनड़ी की लड़कियों की टीम ने मारी बाजी, हनुमानगढ़ में हुई थी टूर्नामेंट

 
हॉकी महिला खेल टूर्नामेंट में सोनड़ी की लड़कियों की टीम ने मारी बाजी, हनुमानगढ़ में हुई थी टूर्नामेंट
WhatsApp Group Join Now

हनुमानगढ़ में आयोजित मानस हॉकी टूर्नामेंट में नोहर ब्लॉक की सोनड़ी गांव की लड़कियों की हॉकी टीम ने बाजी मार ली है। सोनड़ी की हॉकी टीम ने गुरुसर की टीम को 4-2 के अंतर से हरा दिया।

हॉकी महिला खेल टूर्नामेंट में सोनड़ी की लड़कियों की टीम ने मारी बाजी, हनुमानगढ़ में हुई थी टूर्नामेंटहनुमानगढ़ के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय टूर्नामेंट में 5 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें ओवरऑल विजेता सोनड़ी की लड़कियों की टीम रही।

विजेता टीम को जिला स्तरीय खेल सम्मान के तौर पर 5100 रुपये की राशि का चेक दिया गया। इस दौरान खेल विभाग के अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।हॉकी महिला खेल टूर्नामेंट में सोनड़ी की लड़कियों की टीम ने मारी बाजी, हनुमानगढ़ में हुई थी टूर्नामेंट

ये है सोनड़ी टीम के खिलाड़ी
मोनिका और निकिता डिफेंस, कल्पना गोलकीपर, निर्मला, सोनू, सुमन, रेखा, मंजू, खूशबू छिंपा, मोनिका, सुषमा, कंचन ने मैच में हिस्सा लिया।