हरियाणा के पानीपत का जवान हुआ शहीद, पश्चिम बंगाल में थे पोस्टेड

हरियाणा के पानीपत जिले के एक सैनिक शहीद हो गया। सेना में सूबेदार के पद पर तैनात सुनील मलिक पश्चिम बंगाल में पोस्टेड थे। सुनील मलिक को उनकी ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा आ गया जिसके बाद उनकी शहादत हो गई।
सेना में सूबेदार सुनील मलिक गांव लाखु बुआना के रहने वाले थे। आज उनके गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सैन्य सम्मान के साथ गांव के श्मशानघाट में सूबेदार सुनील मलिक का अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद के भाई रूपल मलिक ने मुखाग्नि दी।
सूबेदार सुनील मलिक 6 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में थे और स्पोर्ट्स कोटे से 2010 में आर्मी में बतौर नायक भर्ती हुए थे। वे वॉलीबाल के नेशनल प्लेयर रहे। आर्मी में भर्ती होने के बाद उनको बॉक्सिंग में शिफ्ट कर दिया गया। इसके बाद कई स्थानों पर उनकी पोस्टिंग हुई। वर्तमान में वे पश्चिम बंगाल में तैनात थे। बता दें कि सुनील के भाई भी सेना से ही रिटायर्ड है।