एक दिन में भारत में चली है इतनी हजार ट्रेनें, आंकड़ा सुन चौंक जाएंगे
Feb 13, 2025, 09:18 IST

WhatsApp Group
Join Now
भारत की करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा अबादी ट्रेनों के भरोसे चल रही है. लेकिन क्या आप जानते देश में प्रतिदिन कितनी ट्रेनों का संचालन होता है. आइए जानते देश में कितनी ट्रेन चलती है.
जानकारी के मुताबिक रेलवे एक दिन में करीब 13 हजार ट्रेनों का संचालन करता है. इन ट्रेनों के जरिए हर दिन लाखों यात्री अपना सफर पूरा करते हैं.
भारत में रेलवे लाइनों की लंबाई 1,26,366 किलोमीटर है. इसमें रनिंग ट्रैक की लंबाई 99,235 किलोमीटर है. वहीं, यार्ड और साइडिंग जैसी चीज़ें मिलाकर कुल मार्ग 1,26,366 किलोमीटर है.
भारत में रेलवे स्टेशनों की संख्या 8,800 से ज़्यादा है. वहीं सिर्फ उत्तर-प्रदेश में रेल नेटवर्क की लंबाई 9,077.45 किलोमीटर है.
अब आप सोच रहे होंगे कि रेलवे की एक दिन कमाई कितनी होगी? बता दें कि रेलवे के जरिए हर करीब 3 करोड़ यात्री सफर करते हैं. वहीं रेलवे की एक दिन की कमाई 600 करोड़ रुपये हैं.