जहरीली शराब कांड में अब तक 18 की मौत, 7 लोग हुए गिरफ्तार

यमुनानगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि पूछताछ के दौरान कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने गांवों का दौरा किया है और ग्रामीणों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित किया है.
यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी अभी जारी है, और इस घटना के लिए संभागीय गांवों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है।
डायल 112 की गाड़ियां भी ग्रामीणों को जहरीली शराब से बचने के लिए जागरूक कर रहीं है. आननफ़ानन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी प्रभावित गांवों के दौरे पर है. त्योहारों के समय गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिधर भी जाओ या तो जहरीली शराब से घरों में मातम छाया हुआ है या फिर जहरीली शराब की चर्चा से लोगों में दहशत का माहौल है.