हरियाणा का तस्कर लखनऊ में काबू, यूपी-बिहार में कर रहा अवैध शराब की सप्लाई

 
हरियाणा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के एक शराब तस्कर को यूपी एसटीएफ ने दबोच लिया है। अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। आरोप है कि तस्कर हरियाणा से शराब लाकर यूपी और बिहार में सप्लाई करता था। एसटीएफ की टीम ने उसके पास से 67 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और एक टाटा मैजिक बरामद किया है। 

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक लाल सिंह ने बताया कि यूपी एसटीएफ को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी यूपी और बिहार में होने की सूचना मिली थी। इसके चलते देर रात लखनऊ के वैदिक लान के सामने भिटौली चौराहा सीतापुर रोड के पास से एक टाटा मैजिक गाड़ी को रोककर चेक किया गया।

मैजिक गाड़ी में अवैध अंग्रेजी शराब छिपी मिली। इसके बाद लोडर चालक फहीम को गिरफ्तार किया गया। वह लखनऊ में एक गोदाम बनाकर तस्करी की शराब की सप्लाई कर रहा था। आरोपी के साथियों के विषय में जानकारी की जा रही है।

आरोपी फहीम ने बताया कि वह यह शराब पानीपत हरियाणा से लेकर बिहार देने के लिए जा रहा था। जिसे पंजाब में किसी स्थान पर गोलू ने लोड कराकर मुझको पानीपत में एक ढाबे पर दी थी। इसके बदले मुझको 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी। वह चण्डीगढ में प्रति पेटी 1100 रूपये की दर से खरीदता है और 2500 रूपया प्रति पेटी के हिसाब से उत्तराखण्ड, बिहार और उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करता है।

शराब तस्करी में प्रयोग किये जाने वाली गाडी को पेंट कराकर वैक्सीन हेतु उपयोग में लाये जाने हेतु लिखवाया गया तथा सामने की तरफ मिनिस्टरी आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गर्वमेंट आफ इंडिया लिखा हुआ है। जिसकी वजह से हम लोगों की गाड़ी को कोई चेक नहीं करता था। उसी में छिपा कर दो बार गाडी को बिहार वार्डर पर पहुचा चुका हूं।