Smart Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, UP के इस जिले में लगेंगे 11 लाख स्मार्ट मीटर

 बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर बिजली विभाग में उपभोक्ताओं की शिकायते आती रहती है। 
 
बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, UP के इस जिले में लगेंगे 11 लाख स्मार्ट मीटर
WhatsApp Group Join Now

Smart Meter: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर बिजली विभाग में उपभोक्ताओं की शिकायते आती रहती है। ऐसे में इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग बड़ा कदम उठाने जा रहा है। 

उपभोक्ताओं को जल्द ही इस समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी। जिले के करीब 11 लाख उपभोक्ताओं के आरडीएसएस (पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना) के अंतर्गत स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ता से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जिले के सभी उपभोक्ताओं के अभी सामान्य मीटर लगे हुए हैं। इनमें विद्युत निगम उनके मीटर के खाता नंबर से बिल बनाता है। एक से चार किलोवाट के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के मीटर से मीटर रीडर रीडिंग लेकर एप से बिल बनाता है।

विद्युत निगम को आए दिन मिलती हैं शिकायतें
इससे कई बार मीटर रीडर रीडिंग स्टोर कर कम यूनिट का बिजली बिल बना देता है। बाकी यूनिट को मीटर में स्टोर कर देता है। इससे उपभोक्ता का अगले माह अधिक बिजली बिल आता है। बिल कम करने के नाम पर मीटर रीडर उपभोक्ता से रिश्वत मांगता है। इसको लेकर विद्युत निगम में आए दिन शिकायतें आती रहती हैं।

बीते दो साल में 10 से अधिक मीटर रीडर पर कार्रवाई भी हो चुकी है। वहीं पांच किलोवाट से अधिक वालों के बिजली बिल एमआरआइ (मीटर रीडिंग इंस्टूमेंट) प्रणाली के अंतर्गत बनाए जा रहे हैं।

इनमें से ज्यादातर उपभोक्ताओं को देरी से बिजली बिल प्राप्त हो रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता की इन सभी समस्याओं से राहत मिल जाएगी। उपभोक्ता मीटर को रिचार्ज करने के बाद भी ही बिजली का उपयोग कर सकेगा। इससे बिल का झंझट ही खत्म हो जाएगा।

विद्युत निगम ने सर्वे का कार्य शुरू किया
जिन इलाकों में विद्युत निगम का राजस्व अधिक है और उन इलाकों से समय से बिल जमा नहीं होता है। ऐसे इलाकों में विद्युत निगम पहले स्मार्ट मीटर लगाएगा। इसके लिए विद्युत निगम के जोन-तीन के विद्युत वितरण खंड-दो में सर्वे कर रहा है। सबसे पहले इस क्षेत्र में ही मीटर लगाए जाएंगे। वहीं, जोन-एक व दो में भी सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

27 माह में पूरे जिले में बदले जाएंगे मीटर
जिले को तीन जोन में बांटा गया है। इन तीनों जोन में करीब 10.65 लाख उपभोक्ता हैं। अगले 27 माह सभी उपभोक्ताओं के मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। निगम के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव खत्म होते ही मीटर लगाने के कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वर्ष 2026 से पहले सभी के मीटर बदल दिए जाएंगे।

जोनवार उपभोक्ता
जोन एक (गाजियाबाद शहर) 2.35 लाख
जोन दो (लोनी, मोदीनगर व मोदीनगर) 4.15 लाख
जोन तीन (ट्रांस हिंडन) 4.15 लाख