Sirsa News: हरियाणा में ट्रक और बाइक की टक्कर से भीषण हादसा, 7 साल की बच्ची की मौत, मां और मौसा गंभीर

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव जोथड़ के पास भीषण हादसा हो गया । सोमवार को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
 
हरियाणा में ट्रक और बाइक की टक्कर से भीषण हादसा,  7 साल की बच्ची की मौत, मां और मौसा गंभीर
WhatsApp Group Join Now

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले के गांव जोथड़ के पास भीषण हादसा हो गया । सोमवार को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां और मौसा गंभीर रुप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। घायलों को राहगीरों ने उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार गांव जोथड़ निवासी अंजू रानी अपनी सात वर्षीय बेटी संजना के साथ गांव केहरवाला में अपने मायके गई हुई थी।


 

ट्रक के टायर तले कुचली गई

सोमवार को अंजू अपनी बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस अपने ससुराल आ रही थी। बाइक अंजू का जेठ गब्बर चला रहा था। जोथड़ के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पलट गया और 7 वर्षीय संजना ट्रक के टायर तले कुचली गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई

जबकि अंजू व गब्बर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद रानियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।