हरियाणा के झज्जर में दिल दहलाने वाली घटना, मंदिर में मिली युवक की जली हुई लाश, दहशत में लोग
Updated: Feb 12, 2025, 12:31 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा के झज्जर जिले से दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। बहादुरगढ़ में शिव मंदिर में शिव और पार्वती की मूर्तियों के सामने युवक की जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये घटना कबीर बस्ती में बुल्लड़ अखाड़ा के पास की है।
सुबह आया मामला सामने
हर रोज की तरह आज भी भक्त मंदिर में पूजा करने जा रहे थे, तभी भक्त मंदिर में लाश को देखकर सदमे में आ गए। उन्होंने तत्काल इसकी खबर पुलिस को दी है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
पुलिस के मुताबिक, युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच लग रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मंदिर के अंदर घटना को अंजाम दिया गया है। युवक को जलाने की वजह से मंदिर की दीवार काली पड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और युवक की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है।