Haryana: हरियाणा के हिसार में बनेगी सेक्स सोर्टिंग लॅबोरेटरी, पशुओं की नस्ल सुधार में मिलेगा लाभ

 
Haryana: हरियाणा के हिसार में बनेगी सेक्स सोर्टिंग लॅबोरेटरी, पशुओं की नस्ल सुधार में मिलेगा लाभ
WhatsApp Group Join Now
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार स्थित "स्पर्म प्रोडक्शन सेंटर" में "सेक्स सोर्टिंग लॅबोरेटरी" स्थापित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि "नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड"के माध्यम से स्थापित होने वाली यह लैब देश की  "डिवेलप्ड बोविन सेक्स सोर्टेड सीमेन प्रोडक्शन टेक्नोलोजी" द्वारा स्थापित की जा रही है।

पशुओं की नस्ल सुधारने में मिलेगा लाभ 

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत हिसार में स्थापित की जाने वाली इस "सेक्सेड सोर्टेड सीमेन लैब" के लिए 1863 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस लैब से प्रदेश में पशुओं की नस्ल सुधार में काफी लाभ होगा।