जिंदगी की पूंजी लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका, डिपोर्ट होने पर आर्थिक संकट में फंसा परिवार

 
जिंदगी की पूंजी लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका भेजा, डिपोर्ट होने पर आर्थिक संकट में फंसा परिवार
WhatsApp Group Join Now
अमेरिका से डिपोर्ट हो लौटे युवा अपने घर पहुंच गए है। युवाओं के इस तरह घर लौटने पर परिवार आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता में है। अंबाला शहर के जितेश के लौटने के बाद परिवार ने एजेंट पर कार्रवाई की मांग की है, जिसके बहकावे में जितेश करीब 40 से 45 लाख लगाकर अमेरिका गया था।

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं के परिजनों के सपने टूट गए हैं। अंबाला के रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी का बेटा जितेश भी अमेरिका से डिपोर्ट हो घर लौटा, जिसके बाद परिवार आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता में है। 

पुलिस से रिटायर्ड होने के बाद सुशील कुमार ने अपनी दुकान बेचकर और रिटायमेंट के पैसे से जितेश को अमेरिका भेजा था। उन्होंने 40 से 45 लाख खर्च कर बेटे को अमेरिका भेजा था। 

सुशील कुमार ने कहा कि उन्हें बड़े बड़े सपने दिखाए गए थे बोला गया था बेटा जहाज में सफर करेगा, लेकिन उसे डंकी लगवा जंगलों के रास्ते से पैदल भेजा गया। अभी 19 जनवरी को ही बेटा अमेरिका पहुंचा था और आज वो वापिस आ गया गया है। इसलिए एजेंट के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उनका पैसा वापिस मिलना चाहिए।