School Holidays: आज स्कूलों में लौटेगी रौनक, ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म, इस समय पर खुलेंगे स्कूल

आज से हरियाणा सहित देश के सभी राज्यों में स्कूल खुल जाएंगे। स्कूलों के शुरु होने के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

 
आज स्कूलों में लौटेगी रौनक, ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म
WhatsApp Group Join Now

स्कूलों में आज सोमवार से फिर रौनक लौट आएगी। सोमवार यानि आज 1 जुलाई से ग्रीष्मकालीन छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुलेंगे। भीषण गर्मी के चलते शिक्षा विभाग की और से गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की हुई थी। सरकारी और निजी स्कूलों में हर कालांश के बाद घंटी की आवाज सुनाई देगी। स्कूल भी विद्यार्थियों के स्वागत को तैयार हैं। 

आज से हरियाणा सहित देश के सभी राज्यों में स्कूल खुल जाएंगे। स्कूलों के शुरु होने के साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

इस आदेश के अनुसार  1 जुलाई से स्कूल सुबह 8 बजे से 2:30 बजे तक खुले रहेंगे।  इसलिए, सभी बच्चों और माता-पिता से अपील है कि वे अपनी तैयारी पूरी कर लें। बच्चे अपना बस्ता समेट लें क्योंकि स्कूल 1 जुलाई से अपने निर्धारित समय पर खुल सकते हैं।

माता-पिता और छात्रों से आग्रह है कि वे 1 जुलाई से स्कूल खुलने और टाइम टेबल के बारे में स्कूल अधिकारियों की आधिकारिक घोषणाओं से अपडेट रहें।