हरियाणा में SC छात्रा का बहुचर्चित सुसाइड मामला, पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल को किया गिरफ्तार
Jan 1, 2025, 19:47 IST
WhatsApp Group
Join Now
विधायक राजबीर फरटिया के सिंघानी गांव के शारदा कॉलेज में पढ़ने वाली SC छात्रा ने 24 दिसंबर को किया था सुसाइड
आरोपित हनुमान विधायक राजबीर फरटिया का साला व राहुल साले का बेटा है
मृतका के पिता ने फिस ना देने पर राहुल व कॉलेज मैनेजमेंट पर लगाया था परेशान करने का आरोप
SID हैड DSP दलीप सिंह ने PC कर किया खुलासा
कहा, आरोपी राहुल पर पहले भी साइबर फ्रेंड के तीन केस दर्ज, काट चुका है जेल
आरोपी राहुल का पिता हनुमान पर भी FIR में लगे हैं आरोप
हनुमान अभी जाँच में नहीं हुआ है शामिल- DSP
मृतक छात्रा का पिता भी आया मीडिया के सामने
बोले, बेटी ने मेरी भाभी को बताई थी पहले पूरी घटना
हमने विधायक राजबीर फरटिया से फिस को लेकर बात की, पर कोई समाधान नहीं किया
कहा, राहुल मेरी बेटी को फ़ोन कर कर रहा था परेशान
राहुल ने बेटी के सुसाइड करने के बाद भी कई बार फ़ोन किए