Satpal Jamba: खुद विधायक ने किया खुलासा, 3 करोड़ की सड़क 3 महीने में स्वाहा
![Satpal Jamba: खुद विधायक ने किया खुलासा 3 करोड़ की सड़क 3 महीने में स्वाहा](https://chopaltv.com/static/c1e/client/90348/uploaded/999215a3afd509acd998746f5474c11e.jpg?width=968&height=554&resizemode=4)
असल में पुंडरी के गांव टियोंठा से लेकर कौल तक की सड़क का ग्रांट 3 करोड़ 19 लाख रुपये में पास हुआ था जिसे मानसी 30% यानी 2 करोड़ 23 लाख के आस पास टेंडर पास कर एक प्राइवेट कंपनी को दिया था. विधायक ने बताया कि यह सड़क सितंबर में बनकर तैयार हुई थी जिसके महज एक महीने भीतर ही यह टूट कर गई. जिसके बारे में लगातार कंपनी को बताया गया, लेकिन कंपनी ने इसकी कोई सूध नहीं ली.
विधायक ने जानकारी दी के उसकी जानकारी लगातार अधिकारियों कर्मचारियों दी गई लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली, जिसके बाद खुद विधायक को मौके पर जाना पड़ा. विधायक ने साफ कहा कि इसकी क्ववालिटी कतई भी साफ व ठीक नहीं है.
विधायक ने साफ कहा कि इस कंपनी को अब तक 85 लाख रुपये दिए गए. लेकिन कहने के बाद भी इस सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया. लेकिन कंपनी की टाल मटौल के कारण ठेकेदार की पेमेंट रोक दी गई है. बता दें कि यह सड़क गांव कौल से टियोंठा जो सीधा पुंडरी जाती है उसके बीच की है. यहां करीब 4 बड़े गाव सफर करते है. इस सड़क पर ठेकेदार की लापरवाही को देखते हुए विधायक ने इसकी पेमेंट रोकने के आदेश दे दिए है.