Sarpanch Suspend: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के गांव झिरबड़ी में DC की कार्रवाई, गांव की सरपंच सहित 2 पंच सस्पेंड, होंगे दुबारा चुनाव
अमेरिका में है सरपंच-पंच
जानकारी के अनुसार गांव की सरपंच सुमन, पंच सतनाम, पंच गुरविंदर ये सभी पिछले 6-7 महीने से अधिक समय से अमेरिका में हैं। जबकि DC के द्नवारा बार बार नोटिस जारी होने पर इनका कोई प्रतिनिधि भी इनके पक्ष के लिए सामने आया. तब जाकर यह कार्रवाई की गई है. बता दें कि महिला सरपंच का पति चुनाव से पहले ही अमेरिका चला गया था। जिसके बाद सरपंच सुमन भी अमेरिका चली गई। इसके चलते ग्राम पंचायत का कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो रहा था.
वहीं महिला सरपंच के देवर राजीव का कहना है कि उनके भतीजे का अमेरिका का वीजा आया था। बेटे के साथ केयर टेकर के तौर पर सुमन इस्तीफा देकर विदेश गई है। हालांकि DC द्वारा तीन बार नोटिस दिए जाने के बाद भी उनका पक्ष रखने कोई नहीं आया.
बीडीपीओ की ओर से महिला सरपंच व दोनों पंचायत सदस्यों को तीन नोटिस दिए गए, घर पर नोटिस भी चस्पाए गए, लेकिन तीनों की तरफ से कोई पक्ष नहीं रखा गया। जिसके कारण DC ने सस्पेंड कर दिया.