Sarkari Naukri: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर पोस्ट के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की लास्ट डेट
जजमेंट राइटर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 1 अक्तूबर कर का समय दिया गया है।
वैकेंसी डिटेल
इस वैकेंसी के जरिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जजमेंट राइटर के कुल 33 पदों को भरा जाएगा। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 27 पद, हैं। वहीं, एससी, एसटी और बीसी कैंडिडेट्स के लिए 3, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 2 और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 1 पद रिजर्व हैं।
जरूरी योग्यता
जजमेंट राइटर पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर ऑपरेट (वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेडशीट) करने में कुशल होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 30 साल के बीच निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
पंजाब, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के एससी/एसटी/बीसी उम्मीदवारों को 800 रुपये अदा करना होगा। बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवार, पूर्व सैनिकों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य क्षेत्रों या राज्यों के जनरल और एससी/एसटी/बीसी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये देना होगा।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को इंग्लिश शॉर्टहैंड में 120 लेटर पर मिनट की स्पीड से डिक्टेशन लिखना होगा। शॉर्टहैंड डिक्टेशन 10 मिनटका होगा।
अगर इसमें उम्मीदवार 5 फीसदी से ज्यादा गलतियां करता है तो वह असफल माना जाएगा। स्प्रेडशीट टेस्ट क्वालिफाइंग नेचर का है, जो 10 मिनट का होगा। इसे क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत नंबर लाना जरूरी होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट highcourtchd.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, यहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
अब आपको ईमेल और एसएमएस पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आएगा।
इसके बाद लॉ इन करें और आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
अब कैटेगरी के आधार पर तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।