Haryana Assembly Election: विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से नाराज हैं साक्षी मलिक, जानें क्या कहा
Updated: Sep 6, 2024, 17:19 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने राजनीति में एंट्री कर ली है।
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने राजनीति में एंट्री कर ली है। दोनों पहलवानों के कांग्रेस ज्वाइन करने पर रेसलर साक्षी मलिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह दोनों पहलवानों का निजी फैसला है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है उनका ये मानना है , हमें ऐसे ऑफर का त्याग कर देना चाहिए।
साक्षी मलिक ने कहा कि जो लड़ाई उन्होंने बहन-बेटियों के साथ लड़ी थी। उसे गलत रुप से न लिया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि वो अभी भी उस पर डटकर खड़ी है। महिलाओं का रेसलिंग में जो शोषण होता था, उसके लिए आंदोलन जारी है और वह हमेशा रेसलिंग के लिए सोचती हैं, काम करती हैं। साक्षी ने कहा कि आगे भी वह इस पर काम करती रहेंगी।
साक्षी मलिक ने कहा कि उनके पास भी ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने लगा कि जो उन्होंने शुरुआत की है, उसे आखिरी पड़ाव तक लेकर जाना ही उनका उद्देश्य है। पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि जब तक बहन और बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक को लेकर कहा कि उन्हें वहां बेहतर दिख रहा है, इसलिए वो लोग वहां गए हैं।