Haryana News: हरियाणा के सचिन ने एक के बाद एक निकाली 4 सरकारी नौकरियां, कांस्टेबल के बाद बना लेक्चरर, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
इसके बाद मैथ टीचर और फिर पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास करने में सफलता हासिल की। अब सचिन को पब्लिक सर्विस कमीशन से मैथ लेक्चरर की नौकरी मिल गई है। सचिन का कहना है कि वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनने तक रुकने वाला नहीं है।
सचिन के पिता राज मिस्त्री हैं और उनकी मां हाउसवाइफ है। उन्होंने सचिन को मजदूरी करके पढ़ाया। बेटा शुरू से ही पढ़ने में काफी होशियार था। वह मजदूरी करते थे, लेकिन बच्चों को पढ़ाने में कमी नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। सचिन का कहना है कि उनके गांव में बिजली की अच्छी सुविधा नहीं है, इसलिए उन्होंने सोलर लाइट में पढ़ाई की।
1. पहली बार एग्जाम में ही मिल गई सरकारी नौकरी
पहली बार साल 2023 में सचिन का क्रीड पंचायत लोक ऑपरेटर के पद पर चयन हुआ।
2. दूसरी बार बने गणित टीचर
इसके बाद सचिन ने आगे परीक्षा देनी जारी रखी। फिर उनका सिलेक्शन गणित टीचर के पद पर हो गया।
3. तीसरी पर हरियाणा पुलिस में चुने गए कॉन्स्टेबल
तीसरी बार सचिन को हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नौकरी मिली। उनका जॉइनिंग लेटर भी आ गया लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया।
4. अब PGT मैथ के लेक्चरर की मिली नौकरी
हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सचिन को सफलता मिली। उनका PGT मैथ लैक्चरर के पद पर चयन हुआ है।