Rohtak Protest: हरियाणा के रोहतक में दलित समाज का कांग्रेस विधायक पर फूटा गुस्सा, लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे

हरियाणा के रोहतक से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रोहतक विधायक के खिलाफ दलित समाज का गुस्सा जमकर फूटा। 
 
हरियाणा के रोहतक में दलित समाज का कांग्रेस विधायक पर फूटा गुस्सा, लगाए कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे
WhatsApp Group Join Now

Rohtak Protest: हरियाणा के रोहतक से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रोहतक विधायक के खिलाफ दलित समाज का गुस्सा जमकर फूटा। जिसके चलते लोगों ने, विधायक के पुतले में आग लगा दी। इसी दौरान लोगों ने कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा मुर्दाबाद, विधायक बत्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है। 


जानकारी के मुताबिक,  दलित समाज के लोग रोहतक से वर्तमान विधायक भारत भूषण बत्रा और उनके बेटे का विरोध कर रहे हैं। दलित समाज के लोगों का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से दलितों की विरोधी रही है। हुड्डा सरकार के समय दलितों पर अनेक अत्याचार हुए, दलितों को हरियाणा तक छोड़ना पड़ा था। उन्होंने कहा कि प्रदेश को 2014 से पहले वाला गुंडाराज वाला हरियाणा नहीं बनने देंगे। आज हरियाणा की पहचान, सुशासन और पारदर्शी हरियाणा की है। आज बिचोलिया सिस्टम खत्म हो चुका है। ये लोग विधायक के बेटे और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


खबरों की मानें, तो मौजूदा विधायक से जनहित से जुड़े सवालों के जवाब पूछे गए थे। इससे संबंधित एक पप्लेंट रोहतक के रेलवे रोड बाजारों में वितरित किया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान विधायक का बेटा और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने दलित बेटी को घेर लिया था। आरोप है कि उनसे चुनरी उतारने को कहा। दलित समाज के लोगों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। फिलहाल, पुलिस इस  पूरे मामले को देख रही है, लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसे दलित समाज रोष में है।