रितु फोगाट का MMA में चला पंच, चीन की खिलाड़ी को किया ढ़ेर

Chaupal TV, Chandigarh रितु फोगाट (Ritu Phogat) पहलवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर बनी हैं। इसके बाद वो सफलता के नए आयाम छूती जा रही हैं। रितु फोगाट ने सिंगापुर में चीन की खिलाड़ी को हराकर दूसरी फाइट जीत ली है। रितु का फिलहाल सपना एमएमए (MMA) में विश्व...
 
WhatsApp Group Join Now

Chaupal TV, Chandigarh

रितु फोगाट (Ritu Phogat) पहलवान से मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) फाइटर बनी हैं। इसके बाद वो सफलता के नए आयाम छूती जा रही हैं। रितु फोगाट ने सिंगापुर में चीन की खिलाड़ी को हराकर दूसरी फाइट जीत ली है। रितु का फिलहाल सपना एमएमए (MMA) में विश्व की पहली महिला चैंपियन (Women Champion) बनने का है। इसी मकसद से पहलवानी छोड़कर एमएमए के रिंग में उतरी है। उन्होंने कहा कि “मेरा सपना भारत को उसका पहला मिश्रित मार्शल आर्ट विश्व चैंपियन (World Champion) देने का है।“

रितु फौगाट ने ‘द वन: ऐज आफ ड्रेगन’ के दौरान एमएमए में पदार्पण करते हुए दक्षिण कोरिया की ही किम को तीन मिनट के अंदर हराया था। इसी कड़ी में रितु ने सिंगापुर में हुई फाइट में चीन की खिलाड़ी हू चायो चैन को तीसरे राऊंड में हराकर विश्व चैंपियनशीप में बढऩे का मौका मिला है।

रितु की फाइट देखने के लिए द्रोणाचार्य अवार्डी और दिग्गज कुश्ती उनके पिता कोच महावीर फौगाट और मां दया कौर भी पहुंचे थे। रितु फोगाट ने शुक्रवार को सिंगापुर में चीन की पेशेवर एमएमए फाइटर को हराया है।

रितु ने कहा मेरा सपना भारत को उसका पहला मिश्रित मार्शल आर्ट विश्व चैंपियन देने का है। रितु ने कहा कि निश्चित तौर पर उनका कुश्ती का कैरियर शानदार रहा लेकिन मैं कुछ नया करना चाहती थी। मुझे मिश्रित मार्शल आर्ट में जोखिम और फायदों की जानकारी थी। फिर भी देश के लिए रिकार्ड बनाने की मंशा से एमएमए में जाने का फैसला किया।