Rithala-Kundli Metro: हरियाणा में होगा मेट्रो का विस्तार, बनेंगे 21 स्टेशन

 
हरियाणा में होगा मेट्रो का विस्तार
WhatsApp Group Join Now

केंद्र सरकार ने दिल्ली वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार की तरफ से हरियाणा के कुंडली तक मेट्रो लाइन बनाने की स्वीकृति मिल गई थी।

अब इस मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए रविवार को पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे। करीब 4 साल में मेट्रो का काम पूरा हो जाएगा। इस मेट्रो के निर्माण से इस क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलेगी। इस स्कीम में कुल 6,231 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मेट्रो का यह कोरिडोर रिठाला से नरेला होते हुए बवाना होकर गुजरेगा।

रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कोरिडोर मौजूदा रेड लाइन के रूप में विस्तार किया जाना है। रिठाला से आगे रोहिणी के सेक्टर रोहिणी के सेक्टर 25 से होते हुए 34 सेक्टर तक पहुंचेगी जिसके बाद मेट्रो बवाना में एंट्री लेगी और यहां से बाहर निकलकर मेट्रो नरेला होते हुए हरियाणा के कुंडली तक जाएगी।

 दिल्ली मेट्रो की तरफ से हरियाणा राज्य तक पहुंचने वाली यह चौथी मेट्रो लाइन होगी। क्योंकि इससे पहले गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में भी मेट्रो लाइन पहुंच चुकी है।
 
रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो कोरिडोर में कुल 21 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। 26.5 किलोमीटर लंबी लाइन में कुल 21 स्टेशन होंगे। इसका निर्माण 4 साल में पूरा हो जाएगा। इस मेट्रो लाइन के बन जाने से नरेला, बवाना और अलीपुर जैसे इलाकों की केन्क्टिविटी बाकी जगहों से अच्छी हो जाएगी।

फेज 4 में चल रहा मेट्रो का विस्तार
दिल्ली में मेट्रो लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इससे अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों को मदद मिल रही है। फेज 4 में कुल 6 कोरिडोर बनाए जानें हैं जिनमें 3 पर पहले से ही काम चल रहा है। इसके अलावा दो का शिलान्यास हो चुका है। रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर का भी काम जल्द ही शुरु किया जाएगा।

यहां पढ़ें कौन-कौन से स्टेशन बनेंगे:-
नाथूपुर, कुंडली, नरेला सेक्टर-5, नरेला, नरेला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अनाज मंडी नरेला, भोरगढ़ गांव, डिपो स्टेशन, न्यू सनोठ, बवाना जेजे कॉलोनी, बवाना इंडस्ट्रीयल एरिया सेक्टर: 1-2, बवाना इंडस्ट्रीयल एरिया सेक्टर: 3-4, रोहिणी सेक्टर-34, रोहिणी सेक्टर-35, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-36, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-25, रिठाला।