हरियाणा के इस शहर में बनेगा रिंग रोड, इन 27 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

 
हरियाणा के इस शहर में बनेगा रिंग रोड, इन 27 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित
WhatsApp Group Join Now


हरियाणा में लागातार बन रहे हाइवे के बाद एक और नेशनल हाइवे रिंग रोड को मंजूरी मिल गई है. अम्बाला से गुजरने वाले 5 नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली रिंग रोड परियोजना को अधिसूचना केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हरी झंडी देदी है. करीब 40 किलोमीटर लंबे बनने वाले रिंग रोड के लिए सरकार 27 गांवों की 299 हेक्टेयर जमीन एक्वायर करेंगी.

बता दें कि रिंग रोड 1500 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा. इसी तरह ट्राफिक को देखते हुए रिंग रोड बाईपास का काम करेगा और खासकर भारी काॉमर्शियल वाहन अम्बाला के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में दाखिल हुए बिना ही शहर के बाहरी क्षेत्र से ही निकल सकेंगे.

बता दें कि रिंग रोड के निर्माण में केंद्र व राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत राशि खर्च करेंगी. वहीं हाल फिलहाल में अंबाला से दिल्ली, जालंधर, हिसार और नरवाना के लिए हाइवे निकले हुए है.

इन गांवों की होगी जमीन एकवायर

अंबाला के गांव बलाना से कुल 89 एकड़ निजी व सरकारी जमीन एक्वायर होगी, जिसमें 90 प्रतिशत निजी जमीन है। गांव बेगो माजरा में 33 सर्वेक्षण संख्या पर निजी जमीन एक्वायर होगी। गांव बहबलपुर में 38 सर्वेक्षण संख्या पर जमीन एक्वायर होगी जिनमें निजी जमीन ज्यादा है। गांव भानोखड़ी में 132 सर्वेक्षण संख्या पर निजी व सरकारी जमीन एक्वायर होगी। काकड़ू में 58 सर्वेक्षण संख्या पर जमीन एक्वायर होगी।

साथ ही गांव मनका में 16, सद्दाेपुर में 22, याकूबपुरी में 27, बाड़ा में 120, बोह में 76, बुहावा में 13, धुराली में 32, दुखेड़ी में 119, कलरहेड़ी में 134, कपूरी में 37, खतौली में 92 अलग-अलग सर्वेक्षण संख्या पर जमीन एक्वायर होगी। इसी प्रकार गांव खुड्डाकलां में 89, कोटकछवा खुर्द में 47, मंगलई में 27, मोहड़ा में 73, पंजोखरा में 243, रतनहेड़ी में 81 सर्वेक्षण संख्या पर जमीन एक्वायर होगी। इसके अलावा साहिबपुरा में 41, सलारहेड़ी में 37, सपहेड़ा में 165, शाहपुर में 137, संभालखा में कुल 68 सर्वेक्षण संख्या पर जमीन को एक्वायर किया जाएगा।

ये है वो हाइवे

साथ ही बता दें कि 40 मीटर चौड़ा फोरलेन रिंग रोड अम्बाला से गुजर रहे 5 नेशनल हाईवे को जोड़ेगा जिनमें एनएच-152 चंडीगढ़ एक्सप्रेस हाईवे पर सद्दोपुर से इसकी शुरू होगी। एनएच 72 नारायणगढ़ रोड, एनएच 444-ए जगाधरी रोड, एनएच 44 जीटी रोड और एनएच 65 हिसार रोड पर लिंक होगा।