हरियाणा में हादसे में राइस मिल मालिक के बेटे की मौत, दिल्ली से लौटते समय साइड लगने से पलटी कार

 
हरियाणा में हादसे में राइस मिल मालिक के बेटे की मौत, दिल्ली से लौटते समय साइड लगने से पलटी कार
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के रोहतक जिले के महम में दर्दनाक हादसा हो गया है। टोहाना के राइस मिल मालिक के बेटे की जेल रोड के पास कार पलटने की वजह से मौत हो गई।

22 वर्षीय तन्मय चौधरी को लेकर ड्राइवर दिल्ली से घर जा रहा था। कार पलटने से ड्राइवर की कमर की रीढ़ी की हड्डी भी टूट गई। पुलिस ने शिवासी कॉलोनी थाने में यूपी नंबर की कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सुनारिया जेल रोड के पास हादसा

पुलिस को दी ​शिकायत में फतेहाबाद जिले के कस्बे टोहाना की ऑटो मार्केट निवासी विशाल जांगड़ा ने बताया कि वह राइस मिल मालिक प्रवीण चौधरी की कार पर ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता है। 27 अगस्त को राइस मिल मालिक के बेटे तन्मय चौधरी को लेने दिल्ली गया था।

तन्मय देहरादून में लॉ का कोर्स करता था, जो अभी पूरा हुआ है। दिल्ली से वापस लौटते समय तन्मय कार की ​पिछली सीट पर बैठा था। रोहतक में सुनारिया जेल रोड के पास पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।

ड्राइवर की रीड की हड्डी टूटी

इससे उसकी कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई। राहगीरों ने किसी तरह तन्मय व उसे बाहर निकाला और पीजीआई रोहतक में दा​खिल कराया। जहां डॉक्टरों ने तन्मय को मृ​त घो​षित कर दिया।

जबकि जांच में उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर मिला। सूचना पाकर परिवार के लोग रोहतक पहुंचे। साथ ही ​शिवाजी कॉलोनी थाने में आरोपी कार के चालक के ​खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज कराया। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है।