हरियाणा में कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर बयानबाजी तेज, अब इस प्रत्याशी ने किरण के सिर फोड़ा हार का ठीकरा
Jun 8, 2024, 15:30 IST

WhatsApp Group
Join Now
चरखी दादरी
कांग्रेस के दान सिंह का किरण चौधरी पर अटैक, किरण चौधरी ने नहीं निभाया दायित्व
भितरघात होने पर कांग्रेस ने भिवानी महेंद्रगढ़ सीट को खो दिया, हाईकमान कार्रवाई करेगा
पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जो साथ रहकर भी दगा कर गये, हार की समीक्षा कर हाईकमान को कराएंगे अवगत
अपने क्षेत्र में हार का कारण हमारी की खामियां रही हैं, जो सोचा वह नहीं कर पाये
जनता ने पार्टी से दगा करने वाले चेहरों को पहचान लिया, आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा
कांग्रेस प्रत्याशी रहे राव दान सिंह ने दादरी व बाढड़ा में कार्यकर्ता मीटिंग में किया मंथन, धन्यवाद भी किया